खूंटी: अनुसूचित जनजातियों के लिए सुरक्षित खूंटी संसदीय क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 13 लाख 09 हजार 677 है. इसमें पुरुषों की संख्या 6 लाख 43 हजार 087 और महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 66 हजार 584 है. यानि महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा 23 हजार 497 अधिक है.
खूंटी कई मायनों में अलग और हमेशा सुर्खियों में रहने वाला संसदीय क्षेत्र रहा है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होने के बावजूद अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में महज एक बार 2004 में महिला उम्मीदवार कांग्रेस नेत्री सुशीला केरकेट्टा को जीत मिली है. दूसरी खास बात यह है की भाजपा ने आज तक किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है. अन्य दलों से कई महिलाएं चुनाव में अपना किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन सुशीला केरकेट्टा को छोड़ किसी को सफलता नहीं मिली.
इधर, विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या को देखे तो खरसावां विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 21 हजार 146 है. इनमें 1 लाख 11 हजार 383 और 1 लाख 09 हजार 761 पुरुष मतदाता हैं. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 15 हजार 101 है. इनमें महिला 1 लाख 07 हजार 743 और पुरुष 1 लाख 07 हजार 358 हैं.
तोरपा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 609 हैं. इनमें महिला 1 लाख 487 और पुरुष 9 लाख 7 हजार 122 हैं. खूंटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 23 हजार 658 है. इनमें महिला 1 लाख 14 हजार 884 और पुरुष 1 लाख 08 हजार 771 हैं. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 41 हजार 863 है. इनमें महिला 1 लाख 24 हजार 800 और पुरुष 1 लाख 17 हजार 062 हैं.