झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटरों की संख्या अधिक, लेकिन फिर भी सिर्फ एक बार ही जीती महिला प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Female voter in Khunti Lok Sabha constituency. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में महिलाएं काफी महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र में महिला वोटरों की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. इस लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में भी महिला वोटरों की संख्या ज्यादा. हालांकि इसके बाद भी यहां से सिर्फ एक बार ही महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 7:34 PM IST

खूंटी: अनुसूचित जनजातियों के लिए सुरक्षित खूंटी संसदीय क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 13 लाख 09 हजार 677 है. इसमें पुरुषों की संख्या 6 लाख 43 हजार 087 और महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 66 हजार 584 है. यानि महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा 23 हजार 497 अधिक है.

खूंटी कई मायनों में अलग और हमेशा सुर्खियों में रहने वाला संसदीय क्षेत्र रहा है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होने के बावजूद अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में महज एक बार 2004 में महिला उम्मीदवार कांग्रेस नेत्री सुशीला केरकेट्टा को जीत मिली है. दूसरी खास बात यह है की भाजपा ने आज तक किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है. अन्य दलों से कई महिलाएं चुनाव में अपना किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन सुशीला केरकेट्टा को छोड़ किसी को सफलता नहीं मिली.

इधर, विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या को देखे तो खरसावां विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 21 हजार 146 है. इनमें 1 लाख 11 हजार 383 और 1 लाख 09 हजार 761 पुरुष मतदाता हैं. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 15 हजार 101 है. इनमें महिला 1 लाख 07 हजार 743 और पुरुष 1 लाख 07 हजार 358 हैं.

तोरपा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 609 हैं. इनमें महिला 1 लाख 487 और पुरुष 9 लाख 7 हजार 122 हैं. खूंटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 23 हजार 658 है. इनमें महिला 1 लाख 14 हजार 884 और पुरुष 1 लाख 08 हजार 771 हैं. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 41 हजार 863 है. इनमें महिला 1 लाख 24 हजार 800 और पुरुष 1 लाख 17 हजार 062 हैं.

कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 10 हजार 300 है. इनमें महिला 1 लाख 07 हजार 287 और पुरुष 1 लाख 03 हजार 013 शामिल हैं. इन छह विधानसभा क्षेत्रों में एक भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक है. 2019 में मतदाताओं की संख्या 11 लाख 74 हजार 643 थी, जो 2024 में बढ़कर 13 लाख 09 हजार 677 हो गयी है. यानि इस बार 1 लाख 35 हजार 034 लोग बढ़ गए हैं.

संसदीय क्षेत्र खूंटी जिले में 115 महिला बूथ बनाएं जाएंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया की इन महिला बूथ में सभी सुविधा के अलावा सभी मतदानकर्मी महिला ही होंगी. इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर की सुरक्षा भी महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. बता दें की खूंटी जिले में 549 मतदान केंद्र हैं.

ये भी पढ़ें:

युवा और महिला मतदाता बीजेपी के लिए की-वोटर, जानिए कैसे इन्हें साधने का हो रहा प्रयास! - Lok Sabha election 2024

झारखंड में एसटी के लिए रिजर्व 4 सीटों पर महिला वोटर का दबदबा, इस बार का अलग होगा चुनावी समीकरण - Number of women voters in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details