उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप! मौसम बदलते ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पतालों में लगी भीड़ - diarrhea patients - DIARRHEA PATIENTS

Uttarakhand Summer Season गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोग डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं. जिससे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को अपने खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 3:11 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:51 PM IST

मौसम बदलते ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी

हल्द्वानी:उत्तराखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में इन दिनों डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं. हालत ये है कि उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित गंभीर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है. डायरिया के बढ़ रहे मामले अब अस्पताल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

डायरिया की मरीजों से पटे सरकारी अस्पताल:गर्मी और तापमान में वृद्धि के साथ-साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. यहां तक की बच्चों में सबसे अधिक डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं. यही हाल सुशीला तिवारी अस्पताल का है. यहां मेडिसन विभाग की ओपीडी में इस समय भारी संख्या में डायरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारी के मरीज आ रहे हैं.

डायरिया के मामलों में बढ़ोतरी:बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडेय ने बताया कि पिछले 10 दिनों में डायरिया के मामले अधिक बढ़ गए हैं. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि गर्मी में कम से कम घर से बाहर निकले.

डॉक्टर बोले खान-पान पर ध्यान दें लोग:डॉ. केके पांडेय ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. बासा और बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि उल्टी दस्त होने की स्थिति में ओआरएस की घोल का सेवन करें और समय रहते डॉक्टर को दिखाएं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details