हल्द्वानी:उत्तराखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में इन दिनों डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं. हालत ये है कि उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित गंभीर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है. डायरिया के बढ़ रहे मामले अब अस्पताल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
डायरिया की मरीजों से पटे सरकारी अस्पताल:गर्मी और तापमान में वृद्धि के साथ-साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. यहां तक की बच्चों में सबसे अधिक डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं. यही हाल सुशीला तिवारी अस्पताल का है. यहां मेडिसन विभाग की ओपीडी में इस समय भारी संख्या में डायरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारी के मरीज आ रहे हैं.