नूंह: हरियाणा के नूंह शहर के वार्ड नंबर- 10 में एक 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है. महिला मानसिक रूप से परेशान था. मानसिक रूप से परेशान होने के चलते वह कई दिनों से मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती थी. दो-तीन दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आई थी. रविवार (3 मार्च) के दिन शाम के वक्त महिला ने खुदकुशी कर ली. उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहना के रहने वाले रमेश की बेटी पूनम की शादी फरवरी 2014 में नूंह के रहने वाले विपिन कुमार के साथ हुई थी. फिलहाल वह नूंह में वार्ड नंबर-10 में अपनी ससुराल में रह रही थी. रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला. परिजन उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले गए. लेकिन, वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया.
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप: पूनम के पिता रमेश कुमार ने आरोप है "पूनम को ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. रविवार शाम को उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई."