उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीट यूजी पेपर लीक के खिलाफ एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, शिक्षा मंत्री के खिलाफ जताया आक्रोश - NSUI protest in Dehradun

NEET Paper Leak Case देहरादून में एनएसयूआई ने नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सिग्नेचर अभियान चलाया है. इसी बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

Neet Net Paper Leak Case
एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 4:51 PM IST

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी (video- ETV Bharat)

देहरादून: नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में गांधी पार्क के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. साथ ही एलटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 33 लाख युवाओं को न्याय दिलाए जाने की मांग उठाई.

नीट यूजी मामले में एनएसयूआई का प्रदर्शन:एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि NEET UG और UGC -NET दोनों परीक्षाएं परीक्षाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. UGC -NET परीक्षा पास करके युवा शिक्षक बनते हैं, जबकि NEET UG परीक्षा पास करके युवा डॉक्टर बनते हैं. उन्होंने कहा कि पहले NEET UG का पेपर लीक होता है, उसके बाद UGC -NET के पेपर में धांधली होती है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान:विकास नेगी ने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं को NTA आयोजित करवाता है, लेकिन नेशनल टेस्ट एजेंसी की तरफ से जो भी परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं, वह धांधली की भेंट चढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की तरफ से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि कितने युवा एनडीए के विरोध में हैं. एकत्रित किए गए डाटा को जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.

अखिलेश यादव बोले नीट एंड क्लीन हो नीट यूजी परीक्षा:नीट यूजी मामले में विपक्षी पार्टियां मामले को तूल देने में लगी हुई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए नीट की परीक्षा को नीट एंड क्लीन करवाने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 28, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details