उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब लखनऊ-रायपुर की ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट; रेलवे 10 ट्रेनों में लगाएगा 4 अतिरिक्त एसी कोच, स्लीपर भी बढ़ेंगे - Trains Confirm Ticket - TRAINS CONFIRM TICKET

रेल प्रशासन 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ से 29 जुलाई से और रायपुर से 30 जुलाई से कोच की संख्या बढ़ाएगा. इसके अलावा 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ जंक्शन से तीन अगस्त से और रायपुर से चार अगस्त से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे.

Etv Bharat
अब लखनऊ-रायपुर की ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 1:45 PM IST

लखनऊ: जनता की सुविधा के लिए रेल प्रशासन 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ से 29 जुलाई से और रायपुर से 30 जुलाई से कोच की संख्या बढ़ाएगा. इसके अलावा 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ जंक्शन से तीन अगस्त से और रायपुर से चार अगस्त से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे.

इन ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद संशोधित रैक संरचना के अनुसार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 कोच और जनरेटर सह लगेज यान के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

पांच जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे स्लीपर कोच

  • 20921/20922 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बान्द्रा टर्मिनस टर्मिनस से 16 नवम्बर से और लखनऊ जंक्शन से 17 नवम्बर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाए जाने के साथ संशोधित रैक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
  • 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस में सूरत से 15 नवम्बर से और छपरा से 17 नवम्बर से शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रैक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, पेन्ट्रीकार का एक, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे.
  • 20961/20962 उधना-बनारस-उधना एक्सप्रेस में उधना से 19 नवम्बर से और बनारस से 20 नवम्बर से शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का एक कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रैक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे.
  • 22969/22970 ओखा-बनारस-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 21 नवम्बर से और बनारस से 23 नवम्बर से शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रैक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, पेन्ट्रीकार का एक, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
  • 20941/20942 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बान्द्रा टर्मिनस से 15 नवम्बर से और गाजीपुर सिटी से 17 नवम्बर से शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाये जाने के साथ संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, पेन्ट्रीकार का एक, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर से मुंबई जाने वाली 6 ट्रेनें भोपाल नहीं जाएंगी; एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details