नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिला अंतर्गत जगत पुरी थाना स्टाफ ने लूटपाट के मामले में एक गैंगस्टर को रिसीवर समेत पकड़ा है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान सलमान (22) पुत्र उम्मेद अली, संगम विहार के रूप में की है. आरोपी सलमान के खिलाफ पहले से ही ऑर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत रॉबरी के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
शाहदरा में कुख्यात लुटेरा और माल खरीदने वाला रिसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद - Shahdara GANGSTER ARRESTED - SHAHDARA GANGSTER ARRESTED
Jagat Puri Robbery Case : दिल्ली के शाहदरा जिला के जगत पुरी में पुलिस ने एक कुख्यात गैंगस्टर को रिसीवर समेत पकड़ा है.आरोपी पर पहले से 15 मामले दर्पुज है. पुलिस ने दोनों से लूट का सामान भी बरामद किया है. हालांकि, एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
Published : Apr 19, 2024, 2:25 PM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 4:01 PM IST
जगत पुरी पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी गौरव पुत्र मनोज कुमार (30) की भी गिरफ्तारी की है, जो त्रिलोक पुरी, दिल्ली का रहने वाला है. वह लूट के माल को खरीदने का काम किया करता था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ही गौरव को रिसीवर के रूप में गिरफ्तार किया है. मामले में एक अन्य सह-आरोपी रोहित उर्फ सनी की अभी तलाश जारी है जोकि फरार चल रहा है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक इलाके में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है. इस कड़ी में जगतपुरी थाना पुलिस के एसआई सचिन के नेतृत्व में लूटपाट के एक मामले को सुलझाने और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. टीम में एएसआई राजवर्धन राठौड़, हैड कांस्टेबल लोकेंद्र को शामिल किया गया था. टीम ने इस मामले को सुलझाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया.
इस मामले पर पुलिस को मुखबिर से एक गुप्त सूचना भी मिली थी, जिसके आधार पर उसने संगम विहार में 17 अप्रैल को धावा बोला और आरोपी सलमान को धर दबोचाा. आरोपी सलमान की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले एक रिसीवर गौरव को पकड़ने के लिए त्रिलोकपुरी में दबिश दी गई, जहां से उसको अरेस्ट कर लिया गया. उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन मेक वन प्लस नॉर्ड (NORD) भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा एक सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है, जिसको मुथूट फाइनेंस, मयूर विहार में गिरवी रखा गया था. मामले में एक फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें :अवैध शराब तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, शाहदरा से दो महिलाएं गिरफ्तार
डीसीपी के अनुसार, पुलिस को इस मामले के एक अन्य सह-आरोपी रोहित उर्फ सनी की संलिप्पता का भी पता लगा है. पुलिस सनी की तलाश सरगर्मी से कर रही है जोकि अभी फरार बताया गया है. इसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर चुकी है. आरोपी गौरव ने पुलिस पूछताछ के दौरान रोहित उर्फ सनी नाम के अन्य आरोपी के शामिल होने का खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में प्रयोग की गई एक टीएसआर को भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:शाहदरा में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक की हत्या, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा