झज्जर: बहादुरगढ़ सीआईए- 2 पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने सन्नी रिटोली गैंग के सरगना समेत 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध हथियार और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन हथियारों में तीन ऑटोमेटिक पिस्टल भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों पर 20 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जिनमें से ज्यादातर हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के हैं.
गैंगवार की प्लानिंग कर रहा था सन्नी- बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ सीआईए 2 पुलिस को रात के समय गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सन्नी अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहादुरगढ़ की दुर्गा कॉलोनी के पास से जा रहा है. उनके पास भारी मात्रा में हथियार होने और किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना भी पुलिस को मिली थी. इस दौरान अपराध शाखा पुलिस ने जाल बिछाया और काले रंग की स्कोडा फेबिया गाड़ी में सवार होकर आए गैंगस्टरों को घेर लिया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
हिमांशु भाऊ का विरोधी गैंग है सन्नी रिटोली- पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से गैंगस्टर सन्नी रिटोली को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं अन्य तीन गैंगस्टरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. सन्नी रिटोली गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ विरोधी गैंग है. हिमांशु भी रिटोली गांव का ही रहने वाला है. दोनों गैंग में पिछले लंबे समय से गैंगवार चली आ रही है. इस गैंगवार में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पकड़े गये आरोपियों ने हिमांशु भाऊ के एक रिश्तेदार की हत्या की है. इसके बदले में उसने भी एक हत्या कराई थी. ये गैंगवार का मामला है. ये सभी आदतन अपराधी हैं. ये हिमांशु भाऊ के गांव के हैं. हिमांशु भाऊ के साथ इनकी दुश्मनी रही है. हिमांशु भाऊ ने पिछले साल बेरी में एक फायरिंग कराई थी, उसका टारगेट सन्नी था. हिमांशु ने सन्नी को मारने के लिए अपने शूटर सेट किए थे. ये हिमांशु गैंग के शूटर की हत्या करने की फिराक में थे. मयंक मिश्रा, डीसीपी, झज्जर