दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंजाब के अंबाला में किसान आंदोलन से ट्रेन व्यवस्था 'बेहाल', पटरी पर नहीं लौट पाईं कैंसिल चल रहीं 69 ट्रेनें - Northern Railways cancels 69 trains

Trains cancelled due to farmers protest: 13 फरवरी से शुरू हुआ किसान आंदोलन 92 दिन बाद भी जारी है. अब इस आंदोलन का सीधा असर भारतीय रेलवे पर पड़ रहा है. सरकार अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकाल सकी है. जिससे रेलवे अथॉरिटीज को ट्रेनों का रास्‍ता बदलने और उन्‍हें कैंसिल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के चलते पिछले 3 सप्ताह से अधिक समय से 69 ट्रेनें कैंसिल चल रही है. अभी तक ये ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट पाई हैं. आगे के लिए भी रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही 100 से अधिक ट्रेनों को डाइवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, "अंबाला डिवीजन के शंभू रेलवे स्टेशन पर करीब एक माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं आंदोलन कर रहे किसान रेल की पटरी पर बैठे हैं. ऐसे में ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है. कुल 69 ट्रेन कैंसिल हैं. इसमें ज्यादातर ट्रेन अंबाला डिवीजन की हैं. कुछ ट्रेन दिल्ली व अन्य मंडल की है. जब तक ट्रैक पर बैठे किसान नहीं हट जाते तब तक ट्रेनों का संचालन करना संभव नहीं है. जिन यात्रियों ने ट्रेनों में पहले से टिकट बुक कर रखा था. उनका पैसा ट्रेन कैंसिल होने के कारण वापस कर दिया जा रहा है. हालांकि यात्रियों को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें-जब ट्रेन निर्धारित जगह से पहले ही समाप्त हो जाए तो खाते में आएगा बचे सफर का पूरा पैसा, जानिए प्रोसेस

104 ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के आंदोलन के चलते 104 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. यानी ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन किया जा रहा है. इससे ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है. ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. इससे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार तक की ट्रेनों पर असर पड़ रहा है.

15 ट्रेनें की गई हैं शार्ट टर्मिनेट:रेलवे ने किसान आंदोलन के चलते 15 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया है. यानी कि ट्रेनों को गंतव्य बसे पहले रोक दिया जा रहा है. वहीं से वापसी में ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. ईसे भी यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे की ओर आज से 19 मई तक ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया. कई बार यह तारीख बढ़ाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-पंजाब के बीच चलने वाली चार और ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details