उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली से पहले बाघ एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों का बदलेगा समय, पढ़िए क्या होगा नया टाइम टेबल - TRAIN TIME CHANGE

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया निर्णय, त्यौहार की भीड़ के लिए जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

कई ट्रेनों का समय 25 से बदल जाएगा.
कई ट्रेनों का समय 25 से बदल जाएगा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 9:17 AM IST

लखनऊ :उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाघ एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों का टाइम चेंज करने का निर्णय लिया गया है. 25 अक्तूबर से अलग-अलग तारीखों में नया टाइमटेबल लागू किया जाएगा. इसके अलावा दीपावली के मद्देनजर छह ट्रेनों में 20 अक्टूबर से अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 12318 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से आसनसोल स्टेशन पर बदले समय सुबह 11:08 बजे पहुंचेगी. 12326 नांगलडैम कोलकाता एक्सप्रेस 26 से आसनसोल स्टेशन पर सुवह 110:08 बजे पहुंचेगी. 12332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस 27 से सुबह 7:55 बजे आसनसोल स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी कड़ी में 13020 काठगोदाम हावड़ा जंक्शन 25 से आसनसोल स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे, रानीगंज स्टेशन पर सुबह छह बजे, अंदल जंक्शन पर सुबह सवा छह बजे, दुर्गापुर स्टेशन पर सुबह 6:31 और पानागढ़ स्टेशन पर सुबह पौने सात बजे पहुंचेगी.

इसके अलावा 12354 लालकुंआ हावड़ा जंक्शन 26 से आसनसोल स्टेशन पर दोपहर 3:10 बजे, दुर्गापुर स्टेशन पर दोपहर 30:43 बजे रुकेगी. 22318 जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस 30 से आसनसोल स्टेशन पर दोपहर 1:43 बजे, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 25 से बाराकर स्टेशन पर सुबह 11:05 बजे, कुलती पर सुबह 11:11 बजे, आसनसोल पर सुबह 11:27 बजे, रानीगंज पर सुबह 11:55 बजे, अंदल जंक्शन पर दोपहर 12:04 बजे. द्वारपुर पर दोपहर 12:22 बजे और पानागढ स्टेशन पर दोपहर 12:36 बजे पहुंचेगी. 12312 कालका हावड़ा एक्सप्रेस, 22324 गाजीपुर सिटी कोलकाता, 13168 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस, 22459 मधुपुर आनंदविहार टर्मिनल की भी समयसारिणी चेंज की जा रही है.

छह ट्रेनों में 20 से लगेंगे अतिरिक्त कोच :लखनऊ रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए छह ट्रेनों में स्लीपर व जनरल के कोच लगाने का फैसला लिया गया है. यह कोच 20 व 21 अक्टूबर से अगले एक माह के लिए अस्थायी रूप से लगाए जाएंगे. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस में 20 से व 04236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस में 21 से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा. 14224 वाराणसी राजगीर एक्सप्रेस में 20 से और 14223 राजगीर वाराणसी एक्सप्रेस में जनरल के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. 04217 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस वाया अयोध्या धाम और 04218 लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल में 20 से जनरल क्लास का एक-एक कोच लगेगा. इन कोच के लग जाने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

यह भी पढ़ें :न रेजगारी-न नोट, इस मंडल के रेलवे स्टेशनों पर अब ऐसे खटाखट खरीद सकते ट्रेन टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details