लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हॉट एक्सेल बॉक्स डिटेक्टर (एचएबीडी) सिस्टम लगाएगा. ये सिस्टम दौड़ती ट्रेन के पहियों में होने वाली गड़बड़ी को तुरंत पकड़ लेगा. इससे किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने में इससे मदद मिलेगी. तैयारी के अनुसार गोरखपुर में इस डिवाइस को लगाने के बाद लखनऊ मंडल के भी प्रमुख स्टेशनों के आसपास लगाया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मैनुअल व्यवस्था के साथ ही यह सिस्टम भी काम करेगा. उन्होंने बताया कि स्टेशनों के आउटर पर एचएबीडी सिस्टम लगने से इसका सेंसर के जरिए व्हील पर नजर बनाए रखेगा. यह डिवाइस पटरियों के दोनों तरफ लगाई जाती है. ट्रेन के गुजरने के दौरान डिवाइस हर पहिये पर अपनी पैनी नजर रखती है. हॉट एक्सेल या ब्रेक जाम होने की स्थिति में डिवाइस में लगा सेंसर गड़बड़ी को पकड़ लेता है और तत्काल कंट्रोल को एक संदेश जारी कर देता है. इससे समय रहते उसकी मरम्मत करा दी जाती है. यह डिवाइस ट्रेन के आने का सिग्नल होते ही सक्रिय हो जाती है. इससे निकलने वाली लेजर ट्रेन के पहिए पर दोनों ओर पड़ती है. यह पहिए के तापमान और अन्य तकनीकी जानकारी दर्ज कर लेती है. पास के स्टेशन पर लगे सिस्टम में पूरी जानकारी दर्ज हो जाती है.