बोकारो:एनआईसी कार्यालय के सभागार में रविवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ माइकल राज की अध्यक्षता में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक की गई. जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. खासकर चुनाव को लेकर तय किए गए विभिन्न रूटों, मतदानकर्मियों, सीआरपीएफ और पुलिस बलों के ठहराव आदि विषयों पर चर्चा की गई.
झुमरा पहाड़ के आसपास के बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
बैठक के दौरान आईजी ने संबंधित सभी अधिकारियों को विभिन्न स्टैटिसटिक्स लोकेशन पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने झुमरा पहाड़ के आसपास बूथों पर एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी मतदानकर्मी और मतदाता को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें.
सीआरपीएफ और पुलिस बलों के ठहराव स्थलों पर हो मुकम्मल व्यवस्था
पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र डॉ माइकल राज ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने और सीआरपीएफ एवं पुलिस बलों के ठहराव स्थलों पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने झुमरा के तलहटी में स्थित कुर्कनालो, चतरोचट्टी और झुमरा पहाड़ आदि स्थानों पर स्ट्रॉग रूम बनाने की भी चर्चा की.