चंडीगढ़ :हरियाणा में राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो चुकी है. 3 सितंबर को हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
3 सितंबर को वोटिंग :चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 21 अगस्त तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 27 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे.
हरियाणा में राज्यसभा की 5 सीटें :हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं. हरियाणा में फिलहाल एक राज्यसभा सीट खाली है जिसके लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं. वहीं हरियाणा की बाकी चार सीटों में से तीन बीजेपी के पास है और बीजेपी के सुभाष बराला, कृष्ण लाल पंवार और रामचंद्र जांगड़ा सांसद हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा सांसद हैं.
क्या है हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति ? : हरियाणा में वर्तमान स्थिति को देखें तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 है, जिसमें बीजेपी के 41, एक निर्दलीय और हलोपा के विधायक का उसको समर्थन है. वहीं कांग्रेस के 29 सदस्य है, लेकिन तीन निर्दलीय विधायक उनके साथ हैं. वहीं जेजेपी के 10, इनेलो का एक विधायक भी है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी बीजेपी में आ चुकी है. वहीं जेजेपी के दो विधायकों का समर्थन भी बीजेपी को हासिल है.