नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में घर से ऑफिस जाने के लिए निकली युवती को ऑटो में सवार होने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि लड़की पृथला गोल चक्कर से होशियारपुर के लिए ऑटो में बैठी थी, लेकिन उसे रास्ते में बेहोश करके अगवा कर लिया गया. परिजनों का कहना है कि उन्हें लड़की का कॉल भी आया था. जिसमें वह अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है.
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत:लड़की का फोन आने के बाद परिवारवालों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस भी लड़की की तलाश में जुट गई है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने युवती के अपहरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की गई. पीड़िता के मोबाइल नम्बर की लोकेशन दिल्ली से प्राप्त हुई है. तत्काल टीमों को रवाना किया गया है. सीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. ISTMS द्वारा गाड़ी को ट्रेस कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.