नई दिल्ली/नोएडा: आवारा कुत्तों का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ है, मामला नोएडा सामने आया है कि जहां सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में गुरुवार की देर रात 6 साल के बच्चे को लावारिस कुत्तों ने काट लिया. घटना से गुस्साए लोगों ने देर रात फेज-3 थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे. जबकि सोसाइटी निवासी मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हंगामे के दौरान विवाद उस समय बढ़ गया जब कुछ डॉग लवर मौके पर आए और पीड़ित पक्ष से बहस करने लगे.
दोनों के बीच में पुलिस ने आकर बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. लोगों का कहना था कि उनकी सोसाइटी में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर रोज कुत्ते छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. थाने में सोसाइटी निवासियों ने लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि सोसाइटी के आसपास से लावारिस कुत्तों को हटाया जाए.