नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेनोएडा मेंलोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. सेक्टर-63 पुलिस ने इस मामले में शनिवार को सरगना सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों द्वारा अब तक 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने की बात कही जा रही है. कई खातों को पुलिस ने फ्रीज कराया है.
एडीसीपी सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि 30 मई को सेक्टर-68 निवासी एक महिला ने बताया कि पांच मई को एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसके पत्नी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है. उस व्यक्ति ने यह भी कहा कि उसने अपने मित्र से पैसे मंगाए हैं, लेकिन उसका बैंक खाता न होने के कारण वह पैसा भेज नहीं पा रहा है. उस व्यक्ति के कहने पर महिला ने अपने खाते में पैसा मंगवा लिया और मनी ट्रांसफर की दुकान पर जाकर उसके पैसे निकालकर दे दिए. कुछ समय बाद महिला का खाता फ्रीज हो गया.
बैंक जाकर जब महिला ने जानकारी की तो पता चला कि पांच मई को उसके खाते में ठगी की रकम आई थी. इसलिए खाते को बिहार की साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने फ्रीज कर दिया है. इसके बाद ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. टीम ने सूचना के आधार पर शनिवार को बिहार के नालंदा निवासी शिवकुमार वर्मा, रवि सागर, कुरूमुर्ति, प्रकाश कुमार, शेखर यादव, श्रीकांत, राजशेखर, वेंकटेश और साई कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शिव कुमार के अलावा अन्य सभी आरोपी तेलंगाना के अलग जिलों के रहने वाले हैं. शिव कुमार वर्मा गिरोह का सरगना है. सरगना ने ठगी के लिए सेक्टर-70 स्थित बसई और दिल्ली के द्वारिका में ऑफिस खोला हुआ था.