दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बीच सड़क पर कार की रूफ टॉप पर खड़े होकर लहराई पिस्टल, दो अरेस्ट - Brandishing Pistol Video - BRANDISHING PISTOL VIDEO

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रील्स बनाने का जुनून बढ़ता जा रहा है. अब कार का सनरूफ खोलकर पिस्टल लहराते हुए युवक ने वीडियो बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ncr news
पिस्टल लहराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में एक युवक कार का सनरूफ खोलकर हाथ में पिस्तौल लेकर लहराता दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि युवक रील बना रहे थे. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और गाड़ी नंबर के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंश और रितिक के रूप में की गई है. दोनों नोएडा के ही रहने वाले है.

पूछताछ के बाद उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक शौक में टॉय पिस्टल लहरा रहा था. फेस-1 के थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों के साथ ही अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोनों युवकों को हिदायत देते हुए उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, भविष्य में इस तरह का कृत्य उनके द्वारा न किया जाए इसके लिए भी उन्हें हिदायत दी गई है.

इससे पहले स्टंट करने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में कार से स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता कर 24 हजार रुपये का चालान उसके घर भेजा है. सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने, ट्रैफिक नियम को तोड़ने सहित अन्य उल्लंघन में चालान किए गए थे.

ये भी पढ़ें:नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा , पुलिस ने थमाया 24000 का चालान

ये भी पढ़ें:IGRS निस्तारण में नोएडा पुलिस अव्वल, पुलिस कमिश्नर ने की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details