नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में एक युवक कार का सनरूफ खोलकर हाथ में पिस्तौल लेकर लहराता दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि युवक रील बना रहे थे. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और गाड़ी नंबर के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंश और रितिक के रूप में की गई है. दोनों नोएडा के ही रहने वाले है.
पूछताछ के बाद उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक शौक में टॉय पिस्टल लहरा रहा था. फेस-1 के थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों के साथ ही अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोनों युवकों को हिदायत देते हुए उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, भविष्य में इस तरह का कृत्य उनके द्वारा न किया जाए इसके लिए भी उन्हें हिदायत दी गई है.