वाराणसी:होली पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को लेकर वाराणसी रोजवेज प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. वाराणसी कैंट डिपो से यात्रियों के लिए 24 घंटे बसें मिलेंगी. वाराणसी से पूर्वांचल के सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. 22 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक सभी अधिकारी और कर्मचारी, पर्यवेक्षकों, चालकों और परिचालकों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी. कैंट डिपो पर 350 सामान्य बस, 34 राजधानी, 25 जनरथ और 101 अनुबंधित बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि कैंट डिपो पर एक कंट्रोल रूम भी तैयार कर लिया गया है. इसको लेकर स्टेशन परिसर पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.सभी एआरएम, कार्यालय बाबू व अन्य की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गई है.
हर आधे घंटे पर लखनऊ के लिए बसबता दें कि, वाराणसी कैंट डिपो से दिल्ली के लिए गाजीपुर से एक और जौनपुर से दो बसें चलेंगी. साथ ही अतिरिक्त 160 बसें चलाई जाएंगी. वाराणसी से लखनऊ जाने वालों के लिए 31 बसें चलाई जा रही हैं. यहां से हर आधे घंटे पर बस मिल जाती है. अगर पहली बस की बात करें तो सुबह 5 बजे लखनऊ के लिए बस निकलती है. वहीं कानपुर जाने वालों के लिए 8 बसें चलाई जा रही हैं. कानपुर के लिए पहली बस सुबह 6:15 बजे मिल जाती है.
रोडवेज प्रशासन की तैयारी पूरीबनारस से गोरखपुर जाने वालों के लिए इस रूट पर 53 बसें मिल जाएंगी. कैंट डिपो से हर 10 से 15 मिनट पर एक बस मिल जाती है. गोरखपुर के लिए 5 जनरथ बस भी चलती है. वहीं जौनपुर-कानपुर रूट पर चलने के लिए आपको 10 बसें मिल जाएंगी. शक्निगर-कानपुर रूट पर 2 दो बस, गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर रूट पर 25 बसें, शक्तिनगर-लखनऊ रूट पर 3 बस यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी.
होली दिन बनारस में तीन टाइम पानी की सप्लाईहोली के दिन पानी की किल्लत नहीं इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. होली के दिन सुबह, दोपहर और शाम तीनों टाइम पानी की सप्लाई सरकारी नल के जरिए की जाएगी. वाराणसी जलकल विभाग ने वाटर सप्लाई के लिए होली स्पेशल शेड्यूल जारी किया है. विभाग ने बताया है कि इस बार होली पर 25 मार्च को अतिरिक्त जलापूर्ति करने की तैयारी की गई है. जिसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया जो 24 घंटे काम करेगा. अगर किसी को किसी तरह की सप्लाई संबंधी दिक्कत होती है तो 8935000976 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जलकल विभाग के सचिव ओपी सिंह का कहना है कि, जलापूर्ति के लिए हर जोन के प्रभारी के साथ मीटिंग करके उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. जिससे होली के दिन पानी की कमी कहीं पर ना रहे और लोग पानी का पूरी तरह से इस्तेमाल कर पाए.
यह भी पढ़ें :बांके बिहारी मंदिर में रिकॉर्डतोड़ भीड़: 2 महिलाएं बेहोश, एक की मौत; लठमार होली खेलने पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु