नई दिल्ली:दिल्ली के कनॉट प्लेस में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदूषण के विरुद्ध हरित क्रांति कलश यात्रा को पुलिस प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली. इसके बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया. इसमें आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता और दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल थे. अनुमति नहीं मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा.
मंत्री गोपाल राय ने जताई नाराजगीःमंत्री गोपाल राय ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर LG साहब ने तुगलकी फरमान जारी किया है, आज कनॉट प्लेस में वृक्षारोपण के लिए जागरुकता अभियान के लिए दिल्ली भर से महिलाएं आई थीं, लेकिन पुलिस ने इस प्रोग्राम को नहीं होने दिया. कार्यक्रम दिल्ली सरकार का था और इसके लिए बाक़ायदा परमिशन ली गई थी. पहले LG साहब बिना किसी इजाज़त के हज़ारों पेड़ काट देते हैं और अब जो लोग वृक्षारोपण के लिए अभियान चला रहे हैं, उन्हें भगा रहे हैं."