नई दिल्ली: 12 अक्टूबर को दशहरा है. दशहरे के दिन दिल्ली एनसीआर में हजारों जगहों पर रावण दहन के साथ जमकर आतिशबाजी होती है. वहीं, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लिए प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ सकता है. दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उप-राज्यपाल को पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है. ऐसे में अभी देखा जाए तो तकनीकी रूप से दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध नहीं है.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीती 9 सितंबर को दिल्ली में पटाखों के निर्माण भंडारण और आतिशबाजी पर 1 जनवरी 2025 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई थी. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला था.
इसके बाद एक प्रेस वार्ता में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा गया है. जिस दिन एलजी के यहां पटाखों पर प्रतिबंध का नोटिफिकेशन जारी होगा, उस दिन से दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. करीब एक माह का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है. ऐसे में इसको लेकर कंफ्यूजन है कि रावण दहन में लोग पटाखों का इस्तेमाल करें या ना करें.