कोटा. पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. गर्मी से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन भी प्रयासरत है. अस्पताल से लेकर निर्माण कार्य में मजदूरों और फैक्ट्री वर्कर्स के लिए भी व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं. आम राहगीरों को भी छाछ और ओआरएस पिलाया जा रहा है. इसके अलावा अब जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कोचिंग के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश की घोषणा कर दी है. इस समय किसी भी कोचिंग संस्थान में क्लास नहीं लगेंगी.
ये कर रहे प्रयास : इसके तहत सुबह जल्दी क्लास में जाने वाले स्टूडेंट को दोपहर 12 के पहले उनके हॉस्टल या पीजी के लिए भेज देना होगा. शाम की पारी के विद्यार्थियों की क्लास भी दोपहर 3 बजे के बाद शुरू होगी. यह निर्देश सभी कोचिंग संस्थानों को त्वरित गति से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है. जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में राहगीरों, मजदूरों, बेघर और घुमन्तु लोगों को लू-तापघात से बचाने के लिए स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवी व भामाशाह आगे आकर प्रशासन के साथ प्रयास करने के लिए आग्रह किया है. इसमें मोबाइल प्याऊ, अस्पतालों में कूलर-पंखे लगाने, सड़क किनारे छाया के लिए टेंट लगाने व लू से बचाव के लिए ठंडा पानी, छाछ, ओआरएस वितरण को कहा है.