छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से सैलाब, डिब्बों की तरह बही गाड़ियां, कई घर तबाह - Heavy Rain In Dantewada - HEAVY RAIN IN DANTEWADA

दंतेवाड़ा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां किरंदुल की पहाड़ियों पर डैम बारिश की वजह से फूट गया है. जिससे पूरे प्लांट में पानी घुस गया है.

HEAVY RAIN IN DANTEWADA
दंतेवाड़ा में बाढ़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 10:35 PM IST

दंतेवाड़ा में सैलाब ने मचाई तबाही (ETV BHARAT)

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में भारी बारिश ने तबाही का रूप ले लिया है. यहां किरंदुल की पहाड़ियों में निर्मित डैम बाढ़ की चपेट में आ गया है जिसकी वजह से डैम का हिस्सा टूट गया. डैम टूटने से इलाके में सैलाब की स्थिति है. हर तरफ सिर्फ और सिर्फ पानी है. डैम का पानी अब एनएमडीसी के किरंदुल प्लांट में भी घुस गया है. इसके साथ साथ कई घरों में पानी ने तबाही मचाई है.

कई गाड़ियां बही: बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां बह गई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आया. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर राहत बचाव कार्य चलाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. सैलाब की स्थिति को देखते हुए लोगों में भी डर का माहौल है.

दंतेवाड़ा की निचली बस्तियों में घुसा पानी: डैम टूटने की वजह से दंतेवाड़ा की निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए बागडोर संभाल ली है.किरंदुल के गाटर पुलिया और सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव हो गया है. यहां जेसीबी मशीन से रोड की साफ सफाई की जा रही है. जिला प्रशासन के द्वारा निचले स्तर पर बसी बस्तियों में जलभराव स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

लगातार जारी है राहत बचाव कार्य: मौके पर लगातार राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है. इस दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे जो बाढ़ की चपेट में आए थे. उनका रेस्क्यू किया गया है और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारी बारिश की वजह से कई गाड़ियां भी बह गई.

छत्तीसगढ़ के 1223 गांवों पर बाढ़ का खतरा, 24 घंटे कंट्रोल रूम शुरू

धमतरी में भारी बारिश के कारण महानदी और बालका नदी में बाढ़, प्रशासन ने लोगों से की खास अपील

छत्तीसगढ़ में सांय सांय बारिश का अलर्ट, कितने जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए

Last Updated : Jul 21, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details