बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिंता मुक्त हो जाएं नियोजित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी - Government filed affidavit in HC

Niyojit Teachers: नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर शिक्षकों की नौकरी नहीं जाएगी. हाईकोर्ट में दायर अपने प्रति शपथ-पत्र में बिहार शिक्षा विभाग ने यह जानकारी दी है.

बिहार शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 10:59 AM IST

पटनाःबिहार शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि सक्षमता परीक्षामें फेल करने वाले नियोजित शिक्षकों की नौकरी नहीं जाएगी. हाईकोर्ट में दायर अपने प्रति शपथ-पत्र में विभाग की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि विभिन्न स्थानीय निकायों द्वारा नियोजित सभी शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक एकल कैडर के रूप में उनका विलय हो जाएगा. जिनकी सेवा शर्तें विशिष्ट शिक्षक नियमों द्वारा विनियमित होंगी और वे बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को देय वेतन और अन्य लाभ के हकदार होंगे.

सरकार ने कोर्ट में दायर किया हलफनामाः विभाग ने अपने शपथ पत्र में यह भी कहा है कि जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे या उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे स्थानीय निकाय शिक्षक बने रहेंगे. यानी, विशिष्ट शिक्षक नियमावली में सक्षमता परीक्षा में उपस्थित न होने या उत्तीर्ण न होने के कारण किसी की भी बर्खास्तगी की परिकल्पना नहीं की गई है. समरेन्द्र बहादुर सिंह बनाम बिहार सरकार याचिका (केस संख्या CWJC 2922/2024) हाईकोर्ट में दायर थी. जिसकी सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. इसके बाद विभाग ने यह प्रति शपथ-पत्र कोर्ट में जमा किया है.

नौकरी जाने के डर से भयभीत थे शिक्षक:बताते दें कि सक्षमता परीक्षा के फैसले के बाद से नियोजित शिक्षकों में चिंता बढ़ गई थी. शिक्षकों की चिंता थी कि जो लोग इस परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उनका क्या होगा? क्या उनकी नौकरी चली जाएगी? इसको लेकर राज्य के सभी नियोजित शिक्षक भयभीत थे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी सरकार से अनुशंसा की थी कि 5 बार परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण शिक्षकों की नौकरी जा सकती है.

'शिक्षकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं': ऐसे में चिंतित शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर थी. हालांकि इससे पहले सदन में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कह दिया था कि सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नियोजित शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने पर अभी तक विभाग में कोई फैसला नहीं हुआ है और शिक्षकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.

ये भी पढ़ेंः

महाशिवरात्रि पर भी खुला है बिहार शिक्षा विभाग, संदिग्ध 1205 शिक्षकों के डॉक्यूमेंट पर केके पाठक की नजर, फर्जी पाए गए तो..

बिहार में बड़ा फर्जीवाड़ा! एक सर्टिफिकेट पर कई नियोजित शिक्षकों की बहाली, 860 फर्जी टीचरों पर लटकी तलवारबिहार में सैकड़ों फर्जी शिक्षकों का खुलासा, एक सर्टिफिकेट पर 25 जिलों में कर रहे नौकरीरोहतास DEO ऑफिस से फर्जी BPSC शिक्षक गिरफ्तार, Math टीचर के रूप में 19 दिन पहले हुई थी ज्वाइनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details