पटना:बिहार सरकार ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया. बुधवार 25 जनवरी 2025 को राजभवन में 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें जीवेश मिश्रा भी शामिल हैं.
दूसरी बार मंत्री बने: जीवेश मिश्रा इकलौता चेहरा हैं जिन्हें नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार जगह मिली. इससे पहले महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार एनडीए में आए तो इस वक्त भी जीवेश मिश्रा को मंत्री बनाया गया था. श्रम संसाधन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी थी.
जाले से विधायक: बिहार के दरभंगा के रहने वाले जीवेश मिश्रा का जन्म 25 जुलाई 1973 हुआ. लॉ की पढ़ाई कर चुके जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले विधानसभा सीट से 2020 में विधायक बने. इससे पहले साल 2015 में पहली बार जाले से विधायक बने थे. इस बार दूसरी बार मंत्री बन गए.
छात्र जीवन से राजनीति में: इन्होंने छात्र नेता से अपनी राजनीति जीवन की शुरुआत की. 1991 से 1998 तक विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे. विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहते हुए 1998 में ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली.