बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन हैं जीवेश मिश्रा, जिन्होंने नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली - WHO IS JEEVESH MISHRA

जीवेश मिश्रा बिहार सरकार में दूसरी बार मंत्री बन गए. 26 फरवरी 2025 को राजभवन में इन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.

Jeevesh Mishra
जीवेश मिश्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 8:03 PM IST

पटना:बिहार सरकार ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया. बुधवार 25 जनवरी 2025 को राजभवन में 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें जीवेश मिश्रा भी शामिल हैं.

दूसरी बार मंत्री बने: जीवेश मिश्रा इकलौता चेहरा हैं जिन्हें नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार जगह मिली. इससे पहले महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार एनडीए में आए तो इस वक्त भी जीवेश मिश्रा को मंत्री बनाया गया था. श्रम संसाधन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी थी.

शपथ ग्रहण समारोह में जीवेश मिश्रा (ETV Bharat)

जाले से विधायक: बिहार के दरभंगा के रहने वाले जीवेश मिश्रा का जन्म 25 जुलाई 1973 हुआ. लॉ की पढ़ाई कर चुके जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले विधानसभा सीट से 2020 में विधायक बने. इससे पहले साल 2015 में पहली बार जाले से विधायक बने थे. इस बार दूसरी बार मंत्री बन गए.

छात्र जीवन से राजनीति में: इन्होंने छात्र नेता से अपनी राजनीति जीवन की शुरुआत की. 1991 से 1998 तक विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे. विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहते हुए 1998 में ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली.

जीवेश मिश्रा (ETV Bharat)

जीवेश मिश्रा को दोबारा जिम्मेदारी क्यों?: दरअसल, जीवेश मिश्रा भूमिहार(सवर्ण) जाति से आते हैं. सवर्ण वोट बीजेपी के लिए पारंपरिक जीत का जरिया रहा है, लेकिन हाल के चुनाव में सवर्ण वोट राजद और कांग्रेस की ओर शिफ्ट करने लगा. बीजेपी ने अपने सवर्ण वोट बैंक को बचाने के लिए जीवेश मिश्रा पर दाव लगाया है.

7 विधायक कौन-कौन? बिहार कैबिनेट में शामिल होने वाले 7 विधायक हैं. इसमें जीवेश मिश्रा के अलावे राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, संजय सरावगी, कृष्ण कुमार मंटू, डॉ. सुनील कमार और विजय मंडल शामिल हैं. इसबार सिर्फ बीजेपी विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार, जानें पहले से सातवें तक किसने ली शपथ, 2 वैश्य, भूमिहार-राजपूत और EBC से एक-एक मंत्री, लव-कुश को भी जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details