जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.नितिन नबीन के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ में नया कीर्तिमान बनने वाला है.प्रदेश की जनता सभी सीटें बीजेपी की झोली में डालने के लिए तैयार है.इस दौरान नितिन नबीन ने चरणदास महंत के डंडा मारने वाले बयान पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि महंत ने ये बयान भूपेश बघेल से बदला लेने के लिए दिया है.
चरणदास महंत का बयान डबल गेम : अपने दौरे में नितिन नबीन ने कांग्रेस पर प्रहार किया. भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार और उनके शागिर्द के पोल खुलने का दावा किया. इस दौरान नितिन नबीन ने चरण दास महंत के पीएम मोदी को डंडा मारने वाले बयान को डबल गेम बताया.चरण दास महंत अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए बयान दिया है.
''कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आपको शिव का अवतार बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं कि राम देश की संस्कृति है, परम्परा है. जब पुत्र ने राम को अपमानित किया था तब नेताजी को राम की याद नहीं आई.तब टोपी पहनने में व्यस्त थे.जब तक भारत का अस्तित्व है तब तक राम हारेंगे नहीं. उस समय राम ने रावण को हराया था.इस बार भी सभी कलयुगी रावण की शिकस्त होगी''- नितिन नबीन, लोकसभा प्रभारी छग
कोविड वैक्सीन पर भी किया पलटवार :नितिन नबीन के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोविड वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर भी हमला बोला.नितिन नबीन ने कहा कि यदि उन्हें दिक्कत थी तो वैक्सीन नहीं लगवाना था.ये लोग कोरोना की वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कहते थे.उसके बाद छिप-छिपकर लगवाया. वैक्सीन से किसी को नुकसान नहीं हुआ है.जिन लोगों ने गरीबों का शोषण किया, भ्रष्टाचार किया उन्हें भगवान भी माफ नहीं करते.