जयपुर.निपाह वायरस को लेकर एक बार फिर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, जानवरों से इंसानों में फैलने वाला यह वायरस काफी खतरनाक है और केरल में एक व्यक्ति की मौत के बाद इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. इसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी सीएमएचओ को अलर्ट जारी किया है.
डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉक्टर रवि प्रकाश माथुर का कहना है कि निपाह को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, मेडिकल साइंस में इस बीमारी का अभी तक कोई लाइसेंस्ड इलाज मौजूद नहीं है. इस बीमारी से ग्रसित होने वाले मरीज के ब्रेन में सूजन आ जाती है, जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है. डॉक्टर माथुर का कहना है कि केरल में इस वायरस का मरीज पाए जाने के बाद सभी रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.