राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भी निपाह वायरस का अलर्ट जारी, अगर आप में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान - Nipah Virus - NIPAH VIRUS

Nipah Virus Symptoms, निपाह वायरस को लेकर पूरे देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी सीएमएचओ को अलर्ट जारी किया है.

निपाह वायरस
निपाह वायरस (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 3:41 PM IST

जयपुर.निपाह वायरस को लेकर एक बार फिर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, जानवरों से इंसानों में फैलने वाला यह वायरस काफी खतरनाक है और केरल में एक व्यक्ति की मौत के बाद इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. इसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी सीएमएचओ को अलर्ट जारी किया है.

निपाह वायरस के लक्षण (ETV Bharat GFX)

डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉक्टर रवि प्रकाश माथुर का कहना है कि निपाह को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, मेडिकल साइंस में इस बीमारी का अभी तक कोई लाइसेंस्ड इलाज मौजूद नहीं है. इस बीमारी से ग्रसित होने वाले मरीज के ब्रेन में सूजन आ जाती है, जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है. डॉक्टर माथुर का कहना है कि केरल में इस वायरस का मरीज पाए जाने के बाद सभी रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें.राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का खौफ, तेजी से फैल रहा संक्रमण, आपकी एक चूक पड़ सकती है भारी - Chandipura Virus

चमगादड़ों और सूअरों से फैलता है :नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की मानें तो निपाह वायरस के फैलने का मुख्य कारण चमगादड़ और सुअर है. इन जानवरों के संपर्क में आने के कारण मनुष्य में यह बीमारी फैल सकती है. इसके अलावा ऐसे फल जो सीधे तौर पर जानवरों के संपर्क में आते हैं उन फलों के सेवन से भी निपाह फैल सकता है. इसके अलावा संक्रमित मनुष्य के संपर्क में आने के बाद दूसरे मनुष्य में भी यह बीमारी फैल सकती है. इसके अलावा कुत्ते, बिल्ली और घोड़े जैसे जानवर भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं. हालांकि, इन जानवरों में इस वायरस की कोई लक्षण दिखाई नहीं देते, लेकिन इन संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने के बाद मनुष्य में यह बीमारी फैल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details