राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या, पांच महिलाओं सहित 9 गिरफ्तार, जेल भेजा - Chittorgarh Youth Death - CHITTORGARH YOUTH DEATH

Chittorgarh Murder Case, चित्तौड़गढ़ में पिछले दिनों एक होटल में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें महिलाएं भी हैं. शनिवार को सभी को जेल भेज दिया गया. युवक की आरोपियों ने जबरदस्त पिटाई की. इस दौरान वह होटल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

Nine people arrested in chittorgarh
हत्या के मामले में पांच महिलाओं सहित नौ गिरफ्तार (photo etv bharat chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 10:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.उदयपुर रोड स्थित एक होटल में गत दिनों युवक अभय कंडारा की पीट पीट कर की गई हत्या के मामले में सदर पुलिस ने नौ जनों को गिरफ्तार किया, जिनमें पांच महिलाएं शामिल है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इस संबंध में हिरण मगरी सेक्टर नंबर 3 उदयपुर के अशोक कंडारा ने 31 मई को को सदर थाने पर रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया था कि उसका पुत्र अभय 28 मई को अपने दोस्तों गौरव चावरिया, वीरेंद्र सिंह चौहान एवं मोनू चावरिया से मिलने चित्तौड़गढ़ आया था और यहां होटल आराधना में ठहरा था.

देर रात पास के कमरे में ठहरे कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. उन लोगों ने अभय को मारा पीटा. इस दौरान अभय होटल से नीचे जा गिरा. काफी तलाश के बाद वह होटल के पीछे कचरे में अचेत हालत में मिला. उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: युवक की मौत के बाद परिजनों का होटल पर हंगामा, बोले- पिटाई के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

पुलिस ने मामले में शनिवार को कार्रवाई करते हुए गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी सौरभ चावला, वर्षा खटीक, नानाखेड़ा जिला उज्जैन निवासी फिलोमिना एंथोनी, उसके पति माइकल एंथोनी, नीमच कैंट के विक्की पॉल, उसकी पत्नी महिमा पोल, टोनी जॉन, उसकी पत्नी सुनीता जॉन, पवासा उज्जैन निवासी अर्चना पाल को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

गौरतलब है कि अभय की मौत के बाद परिवार के लोग समाज के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए मामले में दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. उसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और पिता की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details