रायपुर:बस्तर में बीजेपी नेता रतन दुबे हत्यकांड में एनआईए ने तीन और माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. जिन तीन नक्सलियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है उसमें सैनीराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र कार्यकर्ता शामिल है. तीनों कार्यकर्ताओं पर जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोप पत्र में आईपीसी अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ NIA की चार्जशीट, बीजेपी नेता रतन दुबे हत्याकांड में बड़ा एक्शन - NIA CHARGESHEET AGAINST 3 NAXALS
जांच एजेंसी की चार्जशीट में सैनीराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र कार्यकर्ता का नाम है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 20, 2024, 8:42 PM IST
NIA की चार्जशीट में 3 नक्सलियों के नाम: एनआईए के आरोप पत्र में शामिल तीनों आरोपी रतन दुबे की हत्या की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए हैं. सैनीराम कोर्राम और लालूराम कोर्राम को 27 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक रतन दुबे को 4 नवंबर 2023 को हत्या कर दी गई थी. हत्या की वारदात को कौशलनार गांव में भीड़ भरे साप्ताहिक बाजार में अंजाम दिया गया था. रतन दुबे उस वक्त चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों ने कुल्हाड़ियों से उनपर हमला कर दिया.
बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या हुई थी:जांच के दौरान ये पता चला कि नक्सली चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते थे. एनआईए की जांच में सीपीआई (माओवादी) के तहत काम करने वाले पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी और बारसूर एरिया कमेटी के सदस्यों की भूमिका सामने आई है. एनआईए ने स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद 23 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया. 5 जून को एनआईए ने एक आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.