नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर शाम अफवाह फैली कि भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद संगठन के पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की गई है. व्हाट्सएप ग्रुपों पर मैसेज वायरल होने शुरू हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुए मैसेज में बताया गया कि भाजपा पदाधिकारी समेत भाजपा विधायक और पार्टी की तरफ से गाजियाबाद के लिए घोषित लोकसभा प्रत्याशी की पिटाई कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'
सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बयान जारी कर सच्चाई बताई है. भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि कुछ लोगों ने सूचना और अफवाह फैलाई है कि हमारे साथ धक्का-मुक्की या मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.