काम की खबर, अगर कूलर से नहीं मिल रही ठंडी हवा तो अपनाएं ये खास ट्रिक, AC जैसा मिलेगा मजा ! - News for your benefit - NEWS FOR YOUR BENEFIT
जून की जलाने वाली गर्मी पड़ रही है. आप गर्मी से परेशान हैं. घर में एसी नहीं और कूलर से आप काम चला रहे हैं. ऐसे में कौन से उपाय हो सकते हैं जिससे आप कूलर से बेहतरीन और ठंडी हवा हासिल कर सकते हैं. आपको इन सारे उपाय के बारे में जानना है तो हमारी इस खबर को क्लिक करिए. इस खबर के जरिए आपको गर्मी से निजात पाने के तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी.
रायपुर: पूरे देश में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है. उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक में लोगों को गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई जगह पर तो पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. गर्मी से बचने और सूकून पाने के लिए लोग हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं. घरों मे AC और कूलर का इस्तेमाल बढ़ गया है. मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार कूलर और पंखे से अपना काम चला रहे हैं. ऐसे में कई लोगों को बार बार कूलर से गर्म हवा मिलने की शिकायत रहती है. लोगों का कहना है कि गर्मी में कूलर भी जवाब दे रहा है. कई ऐसे ट्रिक है जिसका इस्तेमाल कर आप कूलर से ठंडी ठंडी हवा हासिल कर सकते हैं.
कूलर की साफ सफाई करें और ठंडा पानी डाले: कूलर से ठंडी हवा प्राप्त करने के लिए आपको इलेक्ट्रीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं है आप कूलर की रोजाना साफ सफाई करें और उसमें ठंडा पानी डाले. इस तरकीब से आपको ठंडी हवा मिल सकेगी. कई बार कूलर की पंखी के ब्लेड गंदे हो जाते हैं. उसके ऊपर धूल और गंदगी जमा हो जाती है. इस वजह से कूलर धीरे भी चलता है और वह ठंडी हवा देना बंद कर देता है. ऐसे में आपको कूलर के ब्लेड को साफ करने की जरूरत है. आप ऐसे कर लेंगे तो कूलर आसानी से तेज गति से चलेगा और आपको ठंडी हवा मिलेगी. ऐसा लगेगा कि आप AC में बैठे हों.
"गर्मी के दिनों में कूलर में ठंडी हवा के लिए हमें रूम में वेंटीलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन लगाना चाहिए. बगैर एग्जॉस्ट फैन के रूम में कूलिंग नहीं होगा और रूम में हमेशा गर्मी और उमस बनी रहेगी. इसके साथ ही वर्तमान समय में लोग घरों मे फॉलसीलिंग करा लेते हैं. घरों में वेंटीलेशन नही होने के कारण भी रूम में गर्मी बढ़ जाती है. इसके साथ ही समय-समय पर कूलर में लगे खस यानि की घास साफ करते रहना चाहिए. कूलर का पानी गंदा होने पर उसे भी साफ करते रहना चाहिए. कई बार कूलर में लगे खस में डस्ट होने की वजह से भी कूलर ठंडी हवा नहीं देता है. वर्तमान में गर्मी और उमस बनी हुई है ऐसे में एसी के अलावा दूसरी चीज काम भी नहीं कर रही है. गर्मी के दिनों में तेज धूप होने के कारण घर की दीवार भी गर्म हो जाती है. कई बार इस वजह से भी कूलर काम करना बंद कर देता है.": राजा बाल पांडेय, कूलर के जानकार और कूलर विक्रेता
कंडेंसर की चेकिंग करते रहे: कई बार ऐसा होता कि कूलर में लगा कंडेंसर ठीक नहीं होता है. इसकी वजह से कूलर या तो धीमा चलता है या वह ठंडी हवा देना बंद कर देता है. इसलिए यह ज्यादा जरूरी है कि आप कूलर के कंडेंसर की बार बार जांच करवाते रहे. कई बार ऐसा भी होता है कि कूलर को चलाने पर उसके कंडेंसर के ऊपर पानी गिरता है. जिससे कूलर के कंडेंसर पर असर पड़ता है. इसलिए इसकी समय समय पर जांच कराते रहें या इसे जांचते रहें.
कूलर में लगे घास को एक महीने पर बदल डालें: कूलर से ठंडी और ताजी हवा चाहते हैं तो कूलर में लगे घास को समय समय पर बदलते रहें. ऐसा करने से कूलर के घास में लगी गंदगी से आपको निजात मिल सकती है. इससे कूलर से ठंडी हवा आपको मिलेगी. घास साफ रहने से पानी का फ्लो चारो तरफ लगे घास से जल्दी जल्दी होगा और आपको कूलर ठंडी हवा देगा.