शिवपुरी. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज (Shivpuri medical college) में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत (Newborn died during delivery) हो जाने पर शुक्रवार की सुबह परिजनों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दुनिया में आने से पहले ही नवजात शिशु की जान चली गई. हंगामे की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि ने इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिलीवरी के वक्त सो रही थी डॉक्टर
जानकारी के अनुसार दीपक जाटव निवासी कमलागंज ने पत्नी को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया था. जहां गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में कराई गई जांचों में महिला की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे महिला को डिलीवरी के लिए लेबर रूम में ले जाया गया. परिजनों का आरोप है की डिलीवरी के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अपने कमरे में सोती रही और नर्सों के द्वारा महिला की डिलीवरी कराई जा रही थी.