फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में घर से स्कूल ले जाने और वापस घर तक छोड़ने वाले स्कूल वाहन चालकों के आपराधिक इतिहास की जानकारी का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अभी तक विद्यालयों ने उपलब्ध नहीं कराया है. ईटीवी भारत ने जब यह सवाल जिला विद्यालय निरीक्षक से किया तो उन्होंने कहा कि विवरण उपलब्ध न कराने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नया सत्र शुरू हो गया है और फिर भी स्कूलों ने यह डाटा उपलब्ध अभी तक नहीं कराया है.
कई निजी विद्यालय छात्रों को लाने और ले जाने के लिए स्कूल वाहन की सुविधा देते हैं. उसके लिए अभिभावकों से शुल्क वसूल करते हैं. हालांकि अभी तक किसी विद्यालय ने वाहन चालकों का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग में संचालित जिन निजी विद्यालयों में स्कूल वाहन की सुविधा है, उन स्कूलों के वाहन चालकों का आधार कार्ड और पूरा विवरण मांग कर पुलिस से सत्यापन करवाया जाना था. अगर कोई वाहन चालक दूसरे जिले या राज्य का रहने वाला है तो उसके निवास स्थान में संबंधित थाने में संपर्क कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटानी थी. सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वाहन चालकों का रिकार्ड जमा करना था.
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने ईटीवी भारत कोबताया कि हमारे माध्यमिक विद्यालय जहां तक एडेड स्कूलों में बस फैसिलिटी नहीं है, कुछ वित्तविहीन विद्यालय ऐसे होंगे. ओवरऑल अगर हम सीबीएसई स्कूलों की बात करें तो सीबीएसई के जो अफसर होते हैं उनकी मॉनिटरिंग करते हैं. फिर भी हम संज्ञान लेंगे. हमने पिछली बार आदेश किया था कि जो भी ड्राइवर हैं, अपनी गाड़ी की फिटनेस बनाए रखें. इसकी सूचना आरटीओ ऑफिस में भी मांगी गई थी. बताया कि यह समझता हूं कि हम अपनी तरफ से और केयर करने के लिए प्रयास करेंगे. जो हमारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों में बसें चल रहीं हैं. उन विद्यालयों में चालकों का वेरीफिकेशन और विवरण मैनेजर खुद रखें और हमारे कार्यालय में भी उपलब्ध कराएं. अभी तक विद्यालयों से यह विवरण कार्यालय में नहीं आया है.