उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नई सेवा नियमावली का खामियाजा भुगत रहा स्वास्थ्य विभाग, नहीं मिल रहे डॉक्टर - HEALTH NEWS

स्वास्थ्य विभाग में नई सेवा नियमावली ने डॉक्टरों के प्रमोशन पर ब्रेक लगा दिया है. अब विभाग को नये डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं.

ETV Bharat
लखनऊ स्वास्थ्य भवन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग में नई सेवा नियमावली ने डॉक्टरों के प्रमोशन पर ब्रेक लगा दिया है. दशकों से डॉक्टर एक ही पद पर सेवाएं देने को मजबूर हैं. इसका खामियाजा डॉक्टर ही नहीं, विभाग भी भुगत रहा है. एक तरफ जहां प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के डॉक्टरों को प्रमोशन नहीं मिल रही है, वहीं विभाग को नये डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा 2012 के बाद ज्वाइन करने वाले किसी भी डॉक्टर को अभी तक प्रमोशन नहीं मिला है. जिसकी वजह से स्तर-एक में 3620 पदों के सापेक्ष करीब छह हजार कार्यरत हैं. स्वीकृत पदों से ज्यादा चिकित्सकों की तैनाती होने की वजह से नये डॉक्टरो की नियुक्ति प्रक्रिया पर ताला लगा है. स्तर एक के डॉक्टरों के ग्रेड-दो में प्रमोशन के बाद ही नई नियुक्तियों का रास्ता खुलेगा. लेकिन, नई नियमावली के अनुसार आगामी कई साल तक ग्रेड एक में पद रिक्त होने की संभावनाएं कम ही प्रतीत हो रही हैं.

क्या है नई नियमावली :चिकित्सकों की पुरानी सेवा नियमावली में डॉक्टर को 4, 11, 17 व 24 साल की नौकरी पूरी करने पर प्रमोशन मिलता जाता था. नौकरी शुरू करने के चार साल बाद ही डॉक्टर ग्रेड दो में पहुंच जाता था. इसके बाद ग्रेड दो में छह साल की सेवाएं या विभाग में 11 साल की नौकरी पूरी करने वाला चिकित्सक ग्रेड तीन में पहुंचता था. यही क्रम ग्रेड चार व पांच के लिए लागू था. लेकिन, नई नियमावली में ग्रेड दो से तीन में जाने के लिए ग्रेड दो में छह साल की सेवाएं ही अनिवार्य रखीं और 11 साल की नौकरी का क्लाज हटा दिया गया. लिहाजा समय पर मिलने वाली प्रमोशन नहीं मिल रही है. प्रमोशन शुरू होने के बाद भी डॉक्टरो को दोबारा निर्धारित अवधि की सेवाएं संबन्धित ग्रेड में देना होगा.

इसे भी पढ़ें -आगरा में प्रसव और गर्भपात करा रहे झोलाछाप, 2 महीने में 11 पर FIR, कई क्लीनिक सील - AGRA UNREGISTERED DOCTORS

ग्रेड चार में 1200 पद रिक्त लेकिन डॉक्टर नहीं :स्वास्थ्य विभाग में ग्रेड चार के 2825 पदों में करीब 1200 पद रिक्त है. हजारों डॉक्टर अर्हता भी रखते हैं, लेकिन नई सेवा नियमावली ने उन्हें लाचार कर दिया है. इसी वजह से स्वास्थ्य महानिदेशालय ने ग्रेड तीन से स्तर चार में प्रमोशन के लिए शासन को मुश्किल से 50-60 डॉक्टरों की ही सूची भेजी है. इसमें भी कितनों का भाग्य साथ देता है, समय पर पता चलेगा. यही हाल ग्रेड तीन का है, हजारों पद रिक्त होने के बावजूद डॉक्टरो को मौका नहीं मिल रहा है.

नई नियमावली से न विभाग को फायदा, न डॉक्टरों को :प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अमित सिंह का कहना है कि नई नियमावली ने विभाग में हर ग्रेड में डॉक्टरों के प्रमोशन पर ब्रेक लगा दिया है. नौकरी की सेवा अवधि का क्लाज दोबारा लागू करना चाहिये, तभी विभाग में प्रगति होगी.

यह भी पढ़ें -यूपी के सरकारी अस्पतालों और मोर्चरी में खुले में नहीं रखे जाएंगे शव, खरीदे जाएंगे डीप फ्रीजर - deep freezers in hospitals - DEEP FREEZERS IN HOSPITALS

ABOUT THE AUTHOR

...view details