February Rules Changes: ये सभी जानते हैं कि आज के दौर में रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हुई हैं. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी कीमतें जारी की जाती है, और लंबे समय से इनमें कटौती नहीं देखी गई है. ऐसे में देश में बिना सब्सिडी का सिलेंडर आज लगभग 900 से 1000 रुपए तक में मिलता है. अब एक फरवरी को फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी कीमतें जारी होंगी और राहत की उम्मीद कम है. अगर कीमतें बढ़ी तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है.
न्यू पेंशन स्कीम में पैसा निकालने के नियम बदले
पीएफआरडीए (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने हाल ही में न्यू पेन्शन स्कीम के अन्तर्गत आने वाले पेंशनधारकों के लिये पेन्शन फंड से राशि की आंशिक निकासी के लिए नियमों में बदलाव किया है. हालाकि यह नया बदलाव पेंशनधारकों के लिये हितकारी है क्योंकि इसके तहत अब पेंशनधारक को राशि निकासी के लिए रियायत देते हुए कुछ अन्य कारणों को भी शामिल कर लिया गया. जिनके तहत पेंशन ग्राहक अब से पूर्व निर्धारित शर्तों के अलावा खुद के लिए जमीन का प्लॉट, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी पेन्शन फंड का पैसा निकाल सकेंगे. इसके साथ-साथ उसके जीवनसाथी के साथ जॉइंट में प्रॉपर्टी लेने पर भी राशि निकालने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा एनपीएस के अन्तर्गत आने वाले पेन्शन धारक अपने बच्चों की शिक्षा, या विवाह संबंधित जरूरतों के लिये भी अब बेफिक्र पेन्शन फंड का पैसा निकाल सकेंगे. ये नये नियम 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगे.