छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में नई पहल, सात के बजाय नौ वचनों के साथ जोड़ों ने लिए सात फेरे - Mukhyamantri Kanya Vivah Yojna - MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH YOJNA

धमतरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. विवाह समारोह में एक नई पहल देखने को मिली. विवाह के रस्मों में जोड़ों ने सात वचन के बजाय 9 वचनों के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और जीवन के सात वचनों में 9 वचन लिए और दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया. जानिए सात वजनों के साथ दो नए वचन क्या हैं.

MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH YOJNA
मुख्यमंत्री कन्या विवाह (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 2:20 PM IST

मुख्यमंत्री कन्या विवाह नई पहल (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : शहर के विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस विवाह समारोह में कुल 15 जोड़ों का विवाह हुआ. सभी ने एक साथ अग्नि के सात फेरे लिए और जीवन के सात वचनों के साथ साथ दो नए वजन लिए गए.

आखिर दो नए वचन क्या हैं ? : धमतरी में विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विवाह के सभी रस्मों के साथ कुल 15 जोड़ों ने सात फेरे लिए. इस दौरान सात वचनों के साथ दो नए वचन भी नए जोड़ों को दिलाए गए. नए जोड़ों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और जल संरक्षण का वचन दिलाया गया. इसके बाद सभी जोड़ों को योजना के तहत सरकार से मिलने वाले सभी लाभ दिए गए.

अधिकारी-कर्मचारी बने बाराती, जमकर लगाए ठुमके : विवाह से पहले विंध्यवासिनी मंदिर से सामुदायिक भवन तक बारात निकाली गई, जिसमें पारंपरिक बाजों की धुन पर विवाह करने वाले जोड़ों के परिजन थिरकते नजर आए. इस मौके पर महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी बाराती बने. बारात में महिला अधिकारी-कर्मचारी भी परिजनों के साथ नाचते-गाते नजर आए.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धमतरी और सिहावा विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

क्या है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ? : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़ों को प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है. इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था और परिवहन, 7 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री, उपहार सामग्री, 35 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिए जाते हैं.

जल्दी पूरा कर लें सारे मांगलिक काम, अगले चार महीने नहीं होगा कोई शुभ काम - Devshayani Ekadashi 2024
कोरबा में दुनिया का सबसे जहरीला नाग किंग कोबरा, दुर्लभ नागराज को बचाने जुटा वन विभाग - World Snake Day
क्या आपने देखा है किसी सांप को उड़ते हुए, क्या वाकई होते हैं पंख वाले सांप - Flying snakes Facts
Last Updated : Jul 16, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details