नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के आयुष विभाग द्वारा रविवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में होम्योपैथी डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली सांसद, रामवीर सिंह बिधूड़ी, आयुष विभाग के निदेशक बीपी भारद्वाज व वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद राजपाल सिंह ने की. सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने स्थानीय लोगों को डिस्पेंसरी के उद्घाटन पर बधाई दी. साथ ही इसके लिए स्थानीय पार्षद राजपाल सिंह को धन्यवाद दिया.
इस दौरान राजपाल सिंह ने कहा, "आयुष" विशेषकर होम्योपैथी' को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है. जन साधारण को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना मेरा लक्ष्य है, ताकि समाज के सभी वर्ग के व्यक्ति को इससे लाभ मिले. कार्यक्रम में डॉ. नीरज, डॉ. आधश्री व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सॉफ्वेयर लॉन्च:उधर दिल्ली नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के तहत अनिवार्य रूप से बल्क वेस्ट जेनरेटर (बीडब्ल्यूजी) के पंजीकरण और निगरानी के लिए एक उन्नत सॉफ्टवेयर लॉन्च किया. यह पहल प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन को सुनिश्चित करने और स्वच्छ, दिल्ली को हरा-भरा बनाने के एमसीडी के प्रयासों का हिस्सा है. दरअसल आवासीय परिसर, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, होटल, बैंक्वेट हॉल, अस्पताल आदि जगहों से लगभग 100 किलो कचरा प्रतिदन निकलता है.