नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना करने का फैसला किया है. एनडीएमसी की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू कर दिया है. इसमें निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रावधान है.
एनडीएमसी ने अपने नोटिस में कहा है कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वायु गुणवत्ता में आगे गिरावट को रोकने के प्रयास के अंतर्गत ग्रैप के चरण के तहत सभी कदम उठाए जाएंगे. एनडीएमएसी की ओर से की गई वृद्धि बुधवार से लागू हो गई. साथ ही एनडीएमसी की तरफ से अपील भी की गई है कि सभी संबंधित एजेंसियां इसका कड़ाई से पालन कराएं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने विभिन्न वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी के तहत कार्यान्वयन के लिए दिल्ली और एनसीआर के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का नोटिफिकेशन जारी किया है
की गई थी समीक्षा:वहीं एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 17 सितंबर के निर्देश के तहत ग्रैप के रिवाइज्ड शेड्यूल लागू करने के लिए वैधानिक निर्देश जारी किया है, जो कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की वेबसाइट पर उपलब्ध है. दरअसल दिल्ली की मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के पूर्वानुमान की समीक्षा की थी. इस दौरान पाया गया कि एक्यूआई 300 के आसपास रहा है और शाम 4:00 बजे इसे 310 दर्ज किया गया.