वाराणसी: धर्मनगरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक बिना किसी विवाद के पांच लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया. हमले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया. इसके साथ हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब क्षेत्र में नेपाल से आए प्रकाश माझी ने फावड़े से मुस्लिम समुदाय के 5 लोगों पर बिना किसी विवाद के हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है, सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भेलूपुर थाने का घेराव कर लिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिले के आलाधिकारी भेलूपुर थाने पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात है.
काशी जोन डीसीपी गौरव बसवाल (Video Credit; ETV Bharat)
काशी जोन डीसीपी गौरव बसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब चौकी क्षेत्र में नेपाल का रहने वाला प्रकाश कुमार मांझी कुछ लोगों पर फावड़ा से हमला कर दिया. दो लोग अभी भी बीएचयू ट्रामा सेंटर में एडमिट हैं. जबकि दो लोगों का मलहम पट्टी करके छुट्टी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से शांति बनी हुई है. प्रकाश माझी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. भेलूपुर थाना अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, थाने पर जितने लोग आए थे, सभी को समझने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक व्यक्ति हाथों में फावड़ा लेककर झुंड में खड़े लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी के भरत मिलाप मेले में मची भगदड़, पुलिस ने भांजी लाठी, मंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे से पुलिस की बहस