दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पड़ोसी की पीट-पीटकर की थी हत्या, पंजाब से क्राइम ब्रांच ने दबोचा - पड़ोसी की पीट पीटकर हत्या

Neighbor Murder Case: दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी की हत्या के मुख्य आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: समयपुर बादली इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या में वांटेड आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने पंजाब स्थित एक खेत में लगे टयूबवेल के कमरे से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अमरजीत सिंह उर्फ मंगा के रूप में हुई है. एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि हत्या की वारदात सात जनवरी को हुई थी. इसमें शाम साढे़ सात बजे समयपुर बादली इलाके में दो पक्षों के बीच किसी बात पर झगड़ा होने लगा. बाद में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले की पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि अमरजीत सिंह उर्फ मंगा ने सागर, तापसी, बिल्लू और रवींद्र उर्फ रवि नाम के पांच दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी गुरप्रीत सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सागर, तापसी, बिल्लू और रवींद्र उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ मंगा फरार था. पुलिस से बचने के लिए वह अपना फोन नंबर भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था.

डीसीपी राकेश पावरिया की देखरेख में एसीपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर रवि कुमार, एसआई सतवंत सिंह, एएसआई विनोद कुमार और कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह की टीम को आरोपी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया और हयूमैन सोर्स की मदद ली. परिवार वालों पर भी टेक्निकल सर्विलांस से नजर रखी गई. इसके बाद आरोपी के गांव नौरंगाबाद, थाना सदर, जिला तरनतारन, पंजाब में होने की जानकारी मिली. पता चला कि आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ मंगा अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए एक नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक 3 में महिला ने किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

उस फोन नंबर की जांच के बाद मिले लोकेशन के आधार पर आरोपी को गांव के खेतों में स्थित ट्यूबवेल के कमरे से पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि वारदात वाले दिन वह अपने घर पर था. भीड़ का शोर सुनकर बाहर आया तो देखा कि दोस्त एक परिवार से झगड़ रहे हैं. इससे वह गुस्से में आ गया, क्योंकि उस परिवार से उसकी पहले से ही दुश्मनी थी. इसलिए अमरजीत सिंह उर्फ मंगा, अपने दोस्तों का समर्थन करने के लिए आगे आ गया.

पीड़ित शख्स गुरप्रीत सिंह पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्थरों और चाकू से हमला करके उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे पीड़ित ने दम तोड़ दिया. आरोपी वहां से फरार हो गए. समयपुर बदली थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और फिर एक-एक करके इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि, अमरजीत सिंह उर्फ मंगा फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ेंः असम की महिला की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details