नई दिल्ली: समयपुर बादली इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या में वांटेड आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने पंजाब स्थित एक खेत में लगे टयूबवेल के कमरे से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अमरजीत सिंह उर्फ मंगा के रूप में हुई है. एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि हत्या की वारदात सात जनवरी को हुई थी. इसमें शाम साढे़ सात बजे समयपुर बादली इलाके में दो पक्षों के बीच किसी बात पर झगड़ा होने लगा. बाद में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले की पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि अमरजीत सिंह उर्फ मंगा ने सागर, तापसी, बिल्लू और रवींद्र उर्फ रवि नाम के पांच दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी गुरप्रीत सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सागर, तापसी, बिल्लू और रवींद्र उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ मंगा फरार था. पुलिस से बचने के लिए वह अपना फोन नंबर भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था.
डीसीपी राकेश पावरिया की देखरेख में एसीपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर रवि कुमार, एसआई सतवंत सिंह, एएसआई विनोद कुमार और कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह की टीम को आरोपी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया और हयूमैन सोर्स की मदद ली. परिवार वालों पर भी टेक्निकल सर्विलांस से नजर रखी गई. इसके बाद आरोपी के गांव नौरंगाबाद, थाना सदर, जिला तरनतारन, पंजाब में होने की जानकारी मिली. पता चला कि आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ मंगा अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए एक नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा है.