कोटा: नीट यूजी के प्रवेश के आधार पर चल रही मेडिकल काउंसलिंग के तहत मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने स्टेट कोटे के तहत राजस्थान की स्पेशल स्ट्रे-वेकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की डिवीजन बेंच ने पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उदयपुर की 100 एमबीबीएस सीटों पर दिए गए प्रवेश रद्द किए गए थे. इन कैंडिडेट्स को राहत देते हुए काउंसलिंग बोर्ड ने इन्हें स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल होने की अनुमति दी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड से संबंधित जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट सबमिशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान कैंडिडेट को 11वीं कक्षा बायोलॉजी विषय से उत्तीर्ण करने के सबूत देने होंगे. शर्मा ने बताया कि यदि कैंडिडेट स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड से आवंटित एमबीबीएस सीट को ज्वाइन नहीं करता है तो वह अगले साल 2025 में 85 फीसदी कोटा राजस्थान स्टेट मेडिकल काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाएगा.