कोटा: नीट यूजी 2024 के स्कोर व रैंक से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने यूजी काउंसलिंग 2024 के राउंड-1 में कैंडिडेट्स ने आर्म्ड फाॅर्स मेडिकल कॉलेज पुणे के लिए अपनी विलिंगनेस को जाहिर किया था. उनके लिए एएफएमसी पुणे में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया 27 अगस्त को शुरू हुई थी, लेकिन वहां पर रिपोर्ट करने वाले कैंडिडेट की संख्या काफी कम रही.
वहीं, रिपोर्ट करने वाले अधिकांश कैंडिडेट मेडिकल में अनफिट पाए गए. इसके चलते स्क्रीनिंग की रिवाइज्ड कटऑफ एएफएमसी ने जारी की है. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि पूर्व मे एएफएमसी पुणे ने स्क्रीनिंग कटऑफ को फीमेल कैंडिडेट्स के लिए नीट स्कोर 720 में से 681 और मेल कैंडिडेट के लिए 666 रखा था. अब एएफएमसी ने अपनी वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के अलावा एक एक्स्ट्रा लिस्ट भी पब्लिश की है, जिसके तहत फीमेल कैंडीडेट्स के लिए अब 675 और मेल कैंडिडेट्स के लिए 656 नीट स्कोर किया गया है.
पढ़ें :MBBS काउंसलिंग क्लोजिंग रैंक के नीट स्कोर में उछाल, जनरल में 42 और आरक्षित वर्ग में बढ़े 75 अंक - MBBS Admission 2024
पढ़ें :नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 में एलॉटेड सीट पर 31 तक कर सकेंगे रिपोर्टिंग, ये दस्तावेज जरूरी - NEET UG 2024
पढ़ें :NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव, अब 30 अगस्त को पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट - MBBS Seat Counseling
पारिजात मिश्रा ने बताया कि रिवाइज्ड शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अपनी विलिंगनेस की पुष्टि करना जरूरत है. एएफएमसी पुणे ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए 31 अगस्त शाम 06:00 बजे तक oicadmission@gmail.com ईमेल भेजना होगा. इस ईमेल में शीर्षक नीट यूजी 2024 के लिए एएफएमसी एमबीबीएस प्रवेश स्क्रीनिंग में भाग लेने की इच्छा, NEET-यूजी रोल नंबर और स्कोर की जानकारी देना है.
कैंडिडेट्स को अपने शेड्यूल के अनुसार एएफएमसी पुणे रिपोर्ट करना है. वहां पर टेस्ट ऑफ इंग्लिश लॉजिकल एंड रीजनिंग, साइकोलॉजिकल टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू मे शामिल होना है. इन सबको क्लियर करने के बाद एक फाइनल मेरिट बनेगी. उसी मेरिट के अनुसार 125 मेल कैंडिडेट व 25 फीमेल कैंडिडेट का एडमिशन होगा.