लखनऊ:नीट 2024 में दाखिला लेने के लिए 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू हो रही है. बता दें कि बीते 4 जून को जब से नीट का रिजल्ट घोषित हुआ तब से विवाद में ही रहा. उस समय 640 अंक प्राप्त करने वाला छात्र-छात्राएं भी इस बात को लेकर अफसोस में थे कि उन्हें केजीएमयू और बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल सकेगा. इस बार कट ऑफ बहुत अधिक गया है. अब इन छात्र-छात्राओं के मन में आशा की किरण जाग गई है. उन्हें उम्मीद है कि केजीएमयू या बीएचयू में उन्हें दाखिला मिल जाएगा.
चिकित्सा शिक्षाविद शहनवाज़ खान ने बताया कि नीट-यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नोटिस जारी कर ये जानकारी दी है. काउंसलिंग प्रक्रिया में देश के करीब 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों का आवंटन छात्रों को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले स्टूडेंट्स में बहुत निराशा आ गई थी. स्टूडेंट्स का मनोबल टूट गया था. और बोलते थे कि उनका इस बार दाखिला नहीं हो पाएगा. क्योंकि, कट ऑफ बहुत ज्यादा गया है. सभी स्टूडेंट्स जिनके मार्क्स 615 से 650 के बीच में आए थे.
उनको उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस बार दाखिला मिल भी पाएगा या नहीं. लेकिन अब उन सभी स्टूडेंट्स की आशा बढ़ गई है. उम्मीद है कि जिनके अंक 620 और 650 के बीच में है उन्हें एक अच्छा मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा. पहले स्टूडेंट बोलते थे कि इस बार फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. मेहनत जमकर करना पड़ेगा. लेकिन, अब स्टूडेंट्स में खुशी है कि उन्हें इस बार ही मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा.
टॉप 10 मेडिकल कॉलेज में यूपी के शामिल है दो मेडिकल कॉलेज: उन्होंने कहा कि देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश के दो मेडिकल कॉलेज हैं. जिसमें एक लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई है और दूसरा बनारस स्थित बीएचयू शामिल है. उन्होंने बताया कि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना 1983 में की गई थी. यह लखनऊ से 15 किलोमीटर की दूरी पर रायबरेली रोड पर स्थित है. इस मेडिकल कॉलेज का परिसर 550 एकड़ (2.2 वर्ग किलोमीटर) में फैला है.