करनाल:हरियाणा में मंगलवार को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में एनसीपी व आईएनएलडी के संयुक्त लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र मराठा के लिए जनसमर्थन की मांग करने पहुंचे एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हमने नरेंद्र मोदी का राज देख लिया है. जिसमें पीएम ने जनता से वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए गए और लोगों के साथ धोखा किया है.
'चुनाव में दिख रहा गठबंधन का असर': वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ बहुत ही गलत किया. किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने किसानों का रास्ता रोककर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया. किसान भी एक साल तक सड़कों पर बैठे रहे और अंत में किसानों की जीत हुई, जहां सरकार को झुकना ही पड़ा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. कई हिस्सों में गठबंधन का असर साफतौर पर देखा जा रहा है. अब हरियाणा में चुनाव होना है. देश के किसानों, नौजवानों के लिए ये चुनाव अहम है.
'जनता सब देख रही है': वहीं, पवार ने कहा कि जब देश आजाद नहीं हुआ था तो हर कोने से देश के लोग अंग्रेजों के खिलाफ खड़े थे. देश को आजादी दिलाने के लिए कई लोगों ने अपनी जान दे दी और अपने जीवन को देश पर कुर्बान कर दिया. 1947 में यह देश आजाद हो गया. आजादी के बाद देश के प्रधानमंत्रियों ने देश को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार क्या कर रही है. ये सभी अच्छी तरह से समझ रहे हैं. जनता भी सब कुछ देख रही है.