लखनऊ: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर सैनिकों को याद करने के लिए यूपी एनसीसी निदेशालय की तरफ से मेरठ से दिल्ली तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के बारे में यूपी एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने शुक्रवार को मध्य कमान स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने एनसीसी की स्थापना से लेकर अब तक हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी. एनसीसी की बेहतरी के लिए क्या कुछ किया जा रहा है इसके बारे में बताया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एनसीसी की ट्रेनिंग के साथ ही नई ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना कहां-कहां होनी है, इसके बारे में भी जानकारी दी.
"ईटीवी भारत" के सवाल, लखनऊ में एनसीसी ट्रेनिंग कैंप के लिए कोई जगह नहीं है. पहले बूचरी ग्राउंड हुआ करता था तो क्या अब एनसीसी कैंप के लिए सरकार ने एनसीसी निदेशालय को कोई जगह अलॉट की है? इसके जवाब में नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कहा कि एनसीसी के 11 ग्रुप हैं. हर ग्रुप में एक एनसीसी ट्रेंनिंग अकादमी हो तो एनसीसी ट्रेनिंग बेहतर हो सकती है.
फिलहाल जब एनसीसी ट्रेनिंग करनी होती है तो जो शैक्षणिक संस्थान होते हैं जहां पर एनसीसी वैकेंसी है उन एकेडमी में ब्रेक के दौरान हम अपने कैंप करते हैं. एकेडमिक इंस्टीट्यूशन हमें जगह देते हैं और वहां पर हम अपनी ट्रेनिंग कर पाते हैं. अगर यहां इंस्टीट्यूट बन जाएंगे तो हमें जो एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हैं, उनके पीरियड्स पर ध्यान नहीं देना पड़ेगा. हम अपने टाइम पर ट्रेनिंग कर सकेंगे.