राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवो बाड़मेर अभियान: बाड़मेर में 24 घंटे में बदली एक मार्ग की रंगत, शहर की स्वच्छता में जुटी कलेक्टर टीना डाबी - Navo Barmer Abhiyan

बाड़मेर में जिला प्रशासन के 'नवो बाड़मेर अभियान' ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. अभियान के तहत शहर की सफाई और रखरखाव का काम शुरू हो गया है. अभियान के तहत मंगलवार को भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग का सौंदर्यीकरण किया गया.

Navo Barmer Abhiyan
नवो बाड़मेर अभियान (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 2:24 PM IST

नवो बाड़मेर अभियान के तहत बाड़मेर में 24 घण्टे में बदली एक मार्ग की रंगत. (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर :जिला प्रशासन की ओर से शहर को साफ सुथरा और मॉडल सिटी बनाने के उद्देश्य से शुरू किया 'नवो बाड़मेर अभियान' रंग दिखाने लगा है. इसके तहत भामाशाहों ने शहर की सड़कों और मार्ग और पार्क आदि को गोद लेकर साफ सुथरा और सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत एक निजी कंपनी ने भामाशाह तनसिंह मार्ग को गोद लेकर उसका कायाकल्प कर दिया. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह दीवाली से पहले घर को साफ सुथरा किया जाता है, उसी प्रकार शहर को भी साफ सुथरा बनाना है.

भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग पर पिछले लंबे समय से सड़क टूटी हुई थी, रोड लाइट खराब थी. रोड के आसपास कंटीली झाड़ियां थी. ऐसे में इस रोड को मैसर्स तनसिंह कम्पनी की ओर से गोद लिया गया. कंपनी ने सोमवार से काम शुरू करवाया जो 24 घंटे तक चलता रहा और रोड की रंगत बदल गई. मंगलवार को कार्य पूर्ण होने पर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने यहां काम कर रहे लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, आयुक्त विजय प्रताप सिंह, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: नवो बाड़मेर अभियान : कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूली बच्चों और महिलाओं से स्वच्छता रखने की अपील की

24 घण्टे में बदली तनसिंह मार्ग की रंगत:समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अभियान के तहत भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग को गोद लिया गया था. यह मार्ग काफी समय से खराब हालत में था. इस पर यहां ढाई सौ लेबर लगाए और करीब एक हजार लोगों ने सहयोग किया, तब जाकर यह काम पूरा हुआ है. इस दो किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में करीब 500 मीटर तक डामरीकरण किया गया. गड्ढे भरे गए. कंटीली झाड़ियां को कटवाया गया ओर रोड लाइट सहित तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई.

कलेक्टर ने की तारीफ:जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भी मैसर्स तनसिंह चौहान कम्पनी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि 24 घण्टे में सड़क मार्ग तैयार कर दिया. यह उन सभी भामाशाह के लिए प्रेरणास्पद है, जिन्होंने इस अभियान के तहत सड़कें और पार्क आदि गोद लिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी काम को करने का ठान लिया जाए तो उसे किया जा सकता है. कलेक्टर ने कहा कि दीपावली से पहले घर की तरह शहर को साफ सुथरा बनाना है. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है. इसको ध्यान में रखते हुए नवो बाड़मेर अभियान शुरू किया गया है.

सहयोग की अपील : जिला कलेक्टर डाबी ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने की व्यवस्थाएं देखने के लिए कि अधिकारियों को लगाया गया है, लेकिन इसमें आम लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि कचरा इधर नहीं फैलाएं और शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें.

Last Updated : Sep 25, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details