कोरबा : शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में बुधवार को 68वीं राष्ट्रीय शालेय (SGFI) नेटबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन अवसर पर सभी टीमों ने आकर्षक मार्चपास्ट निकाली. इस दौरान जिले के स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारत के 18 राज्यों की टीमें आ रही हैं. देश भर के 1500 खिलाड़ी और उनके मैनेजर, कोच कोरबा पहुंचे हुए हैं.
राष्ट्रीय स्कूल नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ : छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मेयर राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण कर 5 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया. मंत्री लखनलाल देवांगन ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरबा जिले में राष्ट्रीय स्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना बड़े ही गौरव की बात है.
देश की 18 राज्यों की टीमें पहुंची कोरबा (ETV Bharat)
खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है. इसमें सफलता की राह में आगे बढ़ते हुए एक मुकाम हासिल की जा सकती है. स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलकूद में शामिल होकर और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन कर सकते हैं : लखनलाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़
खिलाड़ियों का अतिथियों ने किया स्वागत : मेयर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खेल की मेजबानी कोरबा को मिली है. यह गौरव का विषय है, मैं देश के विभिन्न हिस्सों से कोरबा आए खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं. आपके लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. मेयर ने स्टेडियम की तैयारी पर कहा कि स्टेडियम में काफी सारे काम कराए गए हैं. हमने अपने स्तर पर भी काफी प्रयास किया है. पवेलियन और कुछ हिस्सों का काम अभी शेष है. टेंडर प्रक्रिया जारी है, जल्द ही और भी कम होने हैं.
12 स्कूलों में रुकने की व्यवस्था :जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि नेटबॉल के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 18 राज्यों के 1500 खिलाड़ी, कोच और उनके मैनेजर यहां पहुंचे हैं. हमें 1 महीने पहले इसकी जानकारी मिल गई थी. इसलिए हमने अपने स्तर पर काफी तैयारी की है. खिलाड़ियों के रुकने के लिए 12 स्कूलों में प्रबंध किया गया है. उनके आने जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था है. सभी के सहयोग से हम बेहतर ढंग से इस प्रतियोगिता को पूर्ण करेंगे.
इन राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे कोरबा : 28 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में नेटबॉल बालक-बालिका 14 एवं 19 वर्ष के अंतर्गत 18 राज्य और 5 शैक्षणिक अनुसंधान परिसर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. कुल मिलाकर 110 मैच होंगे. जिसके अंतर्गत आंध्रप्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलांगना सहित विद्या भारती, सीबीएसई और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हो रही हैं.