बलरामपुर :छत्तीसगढ़ के बलरामपुरजिले में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया. पिछले एक महीने से यातायात पुलिस कई जागरूकता अभियान चला रही थी, जिसका शनिवार को समापन हुआ. इस दौरान आयोजित समापन समारोह में पुलिस ने हेलमेट और प्रशस्ति पत्र वितरण किया.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन : जिले में 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान आम नागरिकों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया. साथ ही हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.
ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील : बलरामपुर जिले के यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पूरे देश भर में एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक मनाया गया. इसका समापन समारोह आज बलरामपुर के जनपद सभाकक्ष में संपन्न हुआ.
सभी लोगों से हम अपील करते हैं कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें और हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं. शराब का सेवन कर वाहन बिल्कुल न चलाएं : विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी, बलरामपुर
जिले के आलाधिकारी समारोह में शामिल : बलरामपुर में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह, अपर कलेक्टर आर एस लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीएम अमित श्रीवास्तव यातायात सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.