कवर्धा: शनिवार रात लगभग 11 बजे कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागमोरी घाट में एक चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक नेशनल हाइवे रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक में आग लग गई.
चिल्फी घाटी में चलते ट्रक में आग: ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था और चिल्फी घाटी का आधा सफर पार कर चुका था. इसी दौरान ट्रक के केबिन में आग की लपटें नजर आने लगी. कुछ ही देर में आग काफी तेजी से पूरे ट्रक में फैलने लगी. जिस समय ट्रक के केबिन में आग लगी, उस समय गाड़ी में ड्राइवर के साथ क्लीनर भी मौजूद था. ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी. दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों के कूदते ही कुछ ही सेकेंड में आग पूरे ट्रक में फैल गई.