छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे 30 में सड़क पर मची अफरातफरी - NATIONAL HIGHWAY 30 FIRE BREAKS OUT

कबीरधाम नेशनल हाइवे 30 चिल्फी घाटी में देर रात सड़क पर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.

NATIONAL HIGHWAY 30 FIRE BREAKS OUT
कवर्धा ट्रक में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2025, 6:56 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 12:55 PM IST

कवर्धा: शनिवार रात लगभग 11 बजे कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागमोरी घाट में एक चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक नेशनल हाइवे रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक में आग लग गई.

चिल्फी घाटी में चलते ट्रक में आग: ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था और चिल्फी घाटी का आधा सफर पार कर चुका था. इसी दौरान ट्रक के केबिन में आग की लपटें नजर आने लगी. कुछ ही देर में आग काफी तेजी से पूरे ट्रक में फैलने लगी. जिस समय ट्रक के केबिन में आग लगी, उस समय गाड़ी में ड्राइवर के साथ क्लीनर भी मौजूद था. ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी. दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों के कूदते ही कुछ ही सेकेंड में आग पूरे ट्रक में फैल गई.

चिल्फी घाटी में चलते ट्रक में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिल्फी गाड़ी में लगा जाम: गाड़ी से उतरने के बाद ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को फोन किया. आगजनी की खबर जैसे ही पुलिस को मिली चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम घटनास्थल पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी. घाटी की सड़क सकरी होने के कारण दूसरे वाहनों में भी आग फैलने का खतरा देखकर हाइवे में सभी गाड़ियों को रोक दिया गया. जिससे नेशनल हाइवे 30 में जाम लग गया.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका:ट्रक में लोहा भरा हुआ था. ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग
भिलाई में चलती कार में लगी आग, मची अफरा तफरी
लोहड़ी के दिन आग में क्यों डाले जाते हैं तिल और मूंगफली? जानिए इसके पीछे का कारण
Last Updated : Jan 13, 2025, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details