मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 दिसंबर को चमचमाएंगी नर्मदापुरम की सड़कें, रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव से बदलेगी किस्मत! - MP REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE

नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर तैयारियां शुरू, संभागायुक्‍त ने बैठक कर दिए कई निर्देश.

MP REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
नर्मदापुरम में संभागायुक्‍त की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 10:26 AM IST

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने समय सीमा की बैठक में 7 दिसंबर को लेकर पूरे शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में 10 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और कॉन्क्लेव में 30 स्टॉल भी लगाए जाएंगे. यह आयोजन नर्मदापुरम के आईटीआई में आयोजित किया जाएगा.

सड़कों पर किया जाएगा मरम्मत कार्य

नर्मदापुरम संभागायुक्‍त कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को संभागीय समय सीमा की बैठक आयोजित की. बैठक में नगर पालिका अधिकारी हिमेश्‍वरी पटले को शहर की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही शहर की स्‍ट्रीट लाइटों को सुधारने के आदेश दिए गए. वहीं रसूलिया, बान्‍द्राभान, आईटीआई की सड़कों के मरम्‍मरत कराने की बात कही गई. लोक निर्माण विभाग ने भोपाल तिराहे, नर्मदा महाविद्यालय व शहर की अन्य सड़कों को सुधारने का प्‍लान तैयार किया है.

संभागायुक्‍त ने दिए कई निर्देश

संभागायुक्‍त ने निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी, स्‍कूल और स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अपने निर्धारित समय पर खुलें. उन्‍होंने फेस आईडी एवं बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति की माह में एक बार रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए हैं. संभागायुक्‍त ने मोरल गंजाल नदी पर हो रहे अवैध रेत उत्‍खनन पर जिला खनिज अधिकारी को कार्रवाई की बात कही है. बैठक में अपर आयुक्‍त आर.पी.एस. जादौन, उपायुक्‍त राजस्‍व गणेश जायसवाल, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ. बबीता राठौर, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास जीसी दौहर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details