नर्मदापुरम। पिपरिया में फेमस होने के लिए जहर पीने की एक्टिंग का वीडियो बनाना एक किशोर को भारी पड़ गया. इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते ही पुलिस उसके घर पहुंच गई. जिसके बाद किशोर को नकली जहर पीने की एक्टिंग के लिए कान पकड़कर सार्वजनिक रूस से माफी मांगनी पड़ी. वहीं, दोबारा फेमस होने के लिए ऐसी भ्रामक एक्टिंग नहीं करने का वादा भी करना पड़ा.
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
शोभापुर में एक 17 साल के लड़के ने फेमस होने के लिए अपनी दुकान में बैठकर जहर पीने का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया. वीडियो तो वायरल हो गया, लेकिन किशोर को पुलिस के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी. उसके बनाए गए वीडियो को जब परिजनों ने देखा तो पुलिस को जहर पीने की सूचना दे दी. इसके बाद वीडियो हाथ लगते ही मंगलवारा थाना पुलिस उसके घर पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें |