दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला में पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश - Narela Wife And Daughter Murder - NARELA WIFE AND DAUGHTER MURDER

Narela Wife And Daughter Murder: 24 अगस्त को ख़बर आई कि दिल्ली के नरेला में एक पिता ने अपनी बेटी और अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करके आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने टीम बनाई. आरोपी पकड़ा गया लेकिन हत्या की वजह चौंकाने वाली सामने आई. आरोपी पर उसकी बेटी ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था, जिसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.

NARELA DOUBLE MURDER SOLVED
नरेला में पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 12:40 PM IST

नई दिल्ली:नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या करने वाला आरोपी पिता पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने इस वारदात के पीछे की तमाम कड़ियों को जोड़ने का दावा किया है. मामला नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके का है जहां आरोपी ओमप्रकाश घर पहुंचा और उसने पत्नी और बेटी से झगड़ा किया, बात बात में विवाद बढ़ता चला गया और उसने दोनों की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

आरोपी ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ओमप्रकाश की बेटी ने अपने ही पिता पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया था जिस मुकदमे को ओमप्रकाश वापस लेने का दबाव बना रहा था.

आरोपी के अन्य महिला से संबंध की भी बात सामने आई
इसी के साथ-साथ ओमप्रकाश के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध भी थे जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच में लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. यही दोनों वजह आखिरकार इस वारदात का कारण बन गई और ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसको पकड़ने के लिए नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी की और आखिरकार पुलिस ने ओमप्रकाश को नरेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पर पहले से एक FIR दर्ज, कोर्ट में होना था पेश

बताया जा रहा है कि आरोपी ओमप्रकाश और उसकी पत्नी का काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. पति पर नरेला थाने में पहले से ही एफआइआर दर्ज है. जिसको लेकर उसे कोर्ट में पेश होना था. आरोपी ने पत्नी और बेटी पर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया था, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली:ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला, चार नाबालिग समेत एक युवक को पुलिस ने पकड़

ये भी पढ़ें-ATM कटर गैंग ने इन राज्‍यों में मचाया था आतंक, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से सरगना को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details